Ajay AryaAjay Arya 17-Sep-2025
(104 View)

राजकीय विद्यालय में प्रखर राजस्थान 2.0 के तहत रीड ए थोन कार्यक्रम का आयोजन किया

राजकीय विद्यालय में प्रखर राजस्थान 2.0 के तहत रीड ए थोन कार्यक्रम का आयोजन किया

देवली उपखंड की डाबर कला ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रीड ए थोन कार्यक्रम का आयोजन कर सामूहिक पठन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 12 तक छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में भाग लिया।
तत्पश्चात बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के पढ़ने के स्तर, मूल्यांकन ,परिणाम आदि की जानकारी दी गई। अभिभावकों से आग्रह किया गया कि बच्चों को घर पर पढ़ने के लिए अभ्यास करावे ताकि पठन कौशल का विकास हो सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गुल अफसा समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel