प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत देवली उपखण्ड मुख्यालय एवं नासिरदा मंडल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, देवली पंचायत समिति प्रधान बनवारी जाट ने सम्मिलित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि यह अभियान न केवल रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों का जीवन बचाने का माध्यम है, बल्कि सेवा, एकता पर मानवता का प्रतीक भी है। भाजपा नासिरदा देहात मंडल अध्यक्ष नारायण धाकड़ ने बताया कि रक्तदान महादान है यह एक ऐसा उपहार है जो किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि कई जिंदगी को नहीं उम्मीद देता है। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, पंचायत समिति सदस्य पिंटू, महेश नामा, सरपंच राजेंद्र धाकड़, भाजपा नेता अमरजीत धाकड़ सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर रक्तवीरों ने किया रक्तदान

