Ajay AryaAjay Arya 17-Sep-2025
(68 View)

केंद्रीय विद्यालय के तृतीय सोपान जांच शिविर में उत्तीर्ण स्काउट व गाइड को किया सम्मानित

केंद्रीय विद्यालय के तृतीय सोपान जांच शिविर में उत्तीर्ण स्काउट व गाइड को किया सम्मानित

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली के स्काउट/गाइड विभाग के हाल ही में चित्तोडगढ़ में आयोजित किए गए तृतीय सोपान जांच शिविर में 8 गाइड व 5 स्काउट्स ने भाग लिया और सभी प्रतिभागी उतीर्ण हुए। 
प्राचार्य श्री नवरतन मित्तल ने बताया कि इन सभी प्रतिभागियों का शिविर में भाग लेना व सभी का उतीर्ण होने से बच्चों की मेहनत के साथ साथ शिक्षक की मेहनत भी साकार होती है। प्राचार्य ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर भविष्य में और आगे बढ़ते रहने को प्रोत्साहित किया। इस सभा में विद्यालय के मुख्यध्यापक धर्मराज मीणा भी उपस्थित थे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel