Ajay AryaAjay Arya 29-Oct-2025
(332 View)

कलाल समाज ने आराध्य भगवान सहस्त्र बाहु की जयंती मनाई 

कलाल समाज ने आराध्य भगवान सहस्त्र बाहु की जयंती मनाई 

देवली में बुधवार को नर्बदेश्वर महादेव सामुदायिक भवन में हैहय क्षत्रिय कलाल समाज के आराध्य भगवान सहस्त्र बाहु की जयंती धूमधाम से मनाई गई। 
समाज के अध्यक्ष डॉ. रतन लाल सुवालका ने बताया कि कार्यक्रम में भगवान सहस्त्र बाहु अर्जुन जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर सामूहिक आरती की। अध्यक्ष ने समाज मे प्री वेडिंग शूट नहीं करने एवं समारोह में भोजन जूठा नहीं छोड़ने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में धर्मेंद्र मेवाड़ा ने मंदिर निर्माण हेतु एक लाख रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर कई समाजबंधु उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel