शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम ने रविवार को देवली में उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार के नेतृत्व में मिठाई विक्रेताओं के यहां से नमूने लिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन लाल गुर्जर ने बताया कि माहेश्वरी डेयरी से मावा, केक लवर से मावा बर्फी, श्री लक्ष्मी जोधपुर मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी, गोविन्द स्वीट्स से मलाई बर्फी, जोधपुर मिठाई वाला से मावा बर्फी का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ अविनाश साहू, रामेश्वर प्रसाद, तिलक वर्मा, राकेश सैनी आदि उपस्थित रहे।
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान : एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

