दीपावली त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए नगर पालिका देवली द्वारा अग्निशमन शाखा में 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कर्मचारियों की दो पारियों में 24 घंटे की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रथम पारी प्रातः 7:00 से सांय 7:00 बजे तक तथा द्वितीय पारी सांय 7:00 से प्रातः 7:00 तक रहेगी। अग्निशमन शाखा कंट्रोल रूम का टेलीफोन 01434-230821, 8003998036 एवं प्रभारी कुलदीप सिंह शक्तावत का मोबाइल नंबर 9001066004 है।
दीपावली त्यौहार के मध्य नजर अग्निशमन सेवा की 24 घण्टे सेवाएं निर्धारित की

