राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर से गत 12 अक्टूबर को गोपीपुरा ग्राम के समीप 5 वर्षीय हिमांशु धाकड़ की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर सर्व समाज द्वारा दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के दुसरे दिन अभिभाषक संघ देवली ने भी स्व. हिमांशु धाकड़ को न्याय दिलाने के लिए किए जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।
उपखंड मुख्यालय पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि हिमांशु धाकड़ की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को अभी तक कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है। इस मामले को लेकर सर्व समाज द्वारा उपखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि जब तक पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा एवं परिवार में एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी नहीं दी जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा।
स्व. हिमांशु धाकड़ को न्याय दिलाने के लिए किए जा रहे आंदोलन को अभिभाषक संघ ने दिया समर्थन










