बिसलपुर क्षेत्र के दोलता मोड़ में वन्यजीव संरक्षण के तहत एक दुर्लभ प्रजाति का उल्लू सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इस उल्लू को पहले डॉक्टर जितेश ने बचाया।
होर्नबिल बिसलपुर वाइल्डलाइफ नेचर कंजर्वेशन फाउंडेशन निदेशक दर्शित कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही कमलेश गुर्जर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुँची। उल्लू पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन उड़ने में हल्की परेशानी के चलते उसे कुछ समय के लिए संरक्षण में रखा गया है। जैसे ही यह पूरी तरह उड़ने योग्य हो जाएगा, इसे जंगल में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा।
दुर्लभ प्रजाति का उल्लू सुरक्षित रेस्क्यू किया










