Ajay AryaAjay Arya 16-Nov-2025
(1173 View)

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित: वर्तमान में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं पर चर्चा की

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित: वर्तमान में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओ

देवली उपखण्ड में सरोली मोड़ स्थित देवनारायणजी के प्रांगण में राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में बैठक व स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें सेवानिवृत्ति शिक्षकों एवं आरएएस परीक्षा में चयनित प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।
संगठन के प्रदेश मंत्री प्रमोद स्वर्णकार ने बैठक में मौजूद शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा रखने की बात कही। कार्यकारी जिला अध्यक्ष परशुराम जाट ने संघ की रीति नीति एवं इसकी विचारधारा से सभी साथियों को अवगत करवाया। ब्लॉक मंत्री ब्रह्मराज मीणा ने वर्तमान में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं को विस्तार से रखा। ब्लॉक अध्यक्ष कमल किशोर चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार को शिक्षण व्यवस्था सुचारू हो इस पर गंभीर होना चाहिए। बैठक में कृष्णानंद शर्मा, जाकिर हुसैन, ओमप्रकाश जाट, हंसराज मीणा मोहम्मद नासिर, रामनिवास गुर्जर, जितेंद्र सोयल, समैत कई शिक्षक उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel