Ajay AryaAjay Arya 15-Dec-2025
(623 View)

पीएम श्री केन्ट्रीय विद्यालय में संगठन का स्थापना दिवस मनाया

पीएम श्री केन्ट्रीय विद्यालय में संगठन का स्थापना दिवस मनाया

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय देवली में केन्ट्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस प्राचार्य नवरतन मित्तल की अध्यक्षता में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र सूबेदार दिलीप सिंह नारुका ने विद्यार्थियों को अनुशासन, तकनीकी ज्ञान, कर्तव्यनिष्ठा एवं राष्ट्रसेवा के मार्ग पर अग्रसर होने का संदेश दिया। प्राथमिक विंग के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत हाउस-वाइज़ नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गई। प्रधानाध्यापक डी.आर. मीणा ने आभार व्यक्त किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel