Ajay AryaAjay Arya 15-Dec-2025
(724 View)

भाजपा सरकार की द्वितीय वर्षगांठ एवं सीएम के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

भाजपा सरकार की द्वितीय वर्षगांठ एवं सीएम के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

राजस्थान सरकार की द्वितीय वर्षगांठ एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिन को भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया इसके अंतर्गत देवली शहर मंडल द्वारा भी सेवा कार्य किए गए। 
इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा गौ शाला में सेवा कार्य किया गया। इसके बाद उपजिला चिकित्सालय में चिकित्सा विभाग एवं औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सहयोग किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकित जैन डाबर, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार गुप्ता, जिला सहायक औषधि नियंत्रक प्रहलाद मीणा ने भारत माता के चित्र के समझ दीप जलाकर किया। शहर अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 2 साल में ही ऐतिहासिक विकास के कार्य किए है जिससे प्रदेश का विकास तेज गति से हो रहा है जो कि नया उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान के विचार को लेकर प्रदेश आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में नवल चतुर्वेदी, उमाशंकर खूंटेटा, प्रमोद मंगल, शिवजीराम प्रतिहार, मुकेश मीणा, हेमलता दाधीच, राजकुमारी सेन, सुरेश अग्रवाल, नन्दसिंह शक्तावत, बंसी मेघवंशी, मोहन बच्चेतिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel