राष्ट्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति बीसलपुर बांध कैचमेंट एरिया देवली टोंक अजमेर भीलवाड़ा के अध्यक्ष मुकुट सिंह राणावत ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है।
कार्यकारिणी में रतनलाल हाडा कासीर, राम सिंह मीणा मानपुरा, यादराम मीणा देवपुरा, राजबहादुर रेगर देवली गांव, अर्पित जोशी कंवर जी का कालेड़ा, कुलदीप मीणा देवपुरा, देवराज सिंह राणावत डाबर खुर्द, राम सिंह मीणा व कपिल मीणा ठगरिया कॉलोनी, जगदीश बेरवा नासिरदा को समिति संचालन हेतु संयोजक नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति ने नियुक्त किए संयोजक










