देवली उपखण्ड में ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप शिविर का कार्यक्रम घोषित किया गया।
एसडीएम रूबी अंसार ने बताया कि 16 से 24 दिसम्बर तक भू-अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप शिविर का आयोजन किया जाना है। देवली उपखण्ड में कुल 14 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय है, जिनमें आवां में 16 दिसम्बर, घाड में 17 दिसम्बर, फूलेता एवं बोसरिया में 18 दिसम्बर, धुवाकलां एवं नगरफोर्ट में 19 दिसम्बर को बंथली एवं देवडावास में 20 दिसम्बर को, चांदली एवं पनवाड में 22 दिसम्बर को, राजमहल एवं पोल्याडा में 23 दिसम्बर तथा नासिरदा एवं मालेडा में 24 दिसम्बर को ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहकर आमजन को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कार्य संपादित करेंगे।
ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप शिविर का कार्यक्रम घोषित










