देवली उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक एसडीएम रूबी अंसार की अध्यक्षता में आयोजित कर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओ की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गईं।
बैठक में एसडीएम ने वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु उपखण्ड देवली में 18 से 25 दिसम्बर तक विकास रथ अभियान का संचालन किया जाना है, जिसमें जागरूकता रथ का प्रदर्शन प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाएगा। तथा 25 दिसम्बर को नगरपालिका देवली में समापन किया जाना है, इस हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
ब्लॉक स्तरीय बैठक में योजनाओ की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की, एसडीएम ने राज्य सरकार के विकास रथ अभियान के संचालन हेतु दिए दिशा निर्देश










