Ajay AryaAjay Arya 22-Dec-2025
(469 View)

बीसलपुर बांध के पानी में मिला महिला का शव, मृतका बाजटा ग्राम निवासी है जो 5 दिन से थी लापता

बीसलपुर बांध के पानी में मिला महिला का शव, मृतका बाजटा ग्राम निवासी है जो 5 दिन से थी लापता

नासिरदा से महेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट :-
देवली उपखंड के रामथला ग्राम के समीप बीसलपुर बांध के पानी में एक महिला का शव तैरता हुआ बरामद किया गया। मृतक महिला की पहचान सावर थानांतर्गत बाजटा ग्राम निवासी शिमला देवी पत्नी नाथूलाल बेरवा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सवेरे रामथला ग्राम के समीप बीसलपुर बांध के पानी में तैरता हुआ महिला का शव दिखाई देने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नासिरदा थाना प्रभारी नेकीराम मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को बाहर निकलवा कर देवली के उप जिला चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया तथा मृतका के परिजनों को सूचना दी। बताया जाता है कि मृतक महिला मानसिक विक्षिप्त है जो 5 दिन से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सावर थाने में भी दर्ज करवाई गई है और ढूंढने के प्रयास किए जा रहे थे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel