Ajay AryaAjay Arya 22-Dec-2025
(138 View)

कर्मचारी संघ ने की फार्मासिस्ट के रिक्त पद भरने की मांग

कर्मचारी संघ ने की फार्मासिस्ट के रिक्त पद भरने की मांग

राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला शाखा टोंक के तत्वाधान में सेवारत फार्मासिस्ट की मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर टोंक के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में स्वीकृत दवा वितरण केंद्रों एवं सबस्टोर की संख्या 8500 है लेकिन 4000 दवा वितरण केंद्र बिना फार्मासिस्ट के ही चल रहे है। ज्ञापन में राज्य सरकार से आगामी बजट में  फार्मासिस्ट के पीएचसी, सीएचसी उपजिला चिकित्सालय, जिला अस्पतालों में कुल 10,032 पदों की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में फार्मासिस्ट मनीष वर्मा, अर्शी मुंज्जम, शंकर लाल, धनराज, केदार यादव षामिल थे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel