राश्मी चितौडगढ मे आयोजित राज्य स्तरीय मैथ्स ओलम्पियाड प्रतियोगिता में क्लस्टर सी-1 का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जहाजपुर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मॉडल स्कूल जहाजपुर के छात्र विजय प्रताप सिंह एवं हिमांशु आलोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सम्पूर्ण राजस्थान मे तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य प्रभारी भागसिंह गुर्जर, सीनियर प्रभारी कृष्ण बिहारी मीणा, सहायक अनिल मीणा, जूनियर प्रभारी मुकेश कुमार जोशी व दल प्रभारी, सहायक वरूण कुमार जैन, अमृता मीणा दलप्रभारी एव समस्त स्टाफ का सहरानीय योगदान रहा।
राज्य स्तरीय मैथ्स ओलम्पियाड में मॉडल स्कूल जहाजपुर के विद्यार्थियों ने किया जिले का नाम रोशन










