देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी से सोमवार को व्यावसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत एक्स्पोज़र दल औद्योगिक नगरी कोटा के लिए रवाना हुए दल को प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
व्यावसायिक शिक्षा के कौशल मित्र प्राध्यापक लादू लाल मीणा ने बताया कि सिंचाई विभाग प्रशिक्षण केंद्र पर उपनिदेशक सिंचाई अभिषेक लसाड़िया ने दल का स्वागत किया एवं इंस्टिट्यूट का भ्रमण करवाया। इसके साथ ही इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, ब्यूटी एंड वेलनेस इंस्टीट्यूट, ऑक्सीजन पार्क, कोटा बैराज आदि की विजिट कर औद्योगिक प्रशिक्षण इंस्टिट्यूट आदि का प्रत्यक्ष अनुभव किया। दल में पीएम श्री प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका, उप प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद बडगुर्जर सहित 70 छात्र-छात्राये शामिल है।
छात्रों ने व्यवसायिक शिक्षा योजना के तहत औद्योगिक नगरी कोटा का विजिट किया










