Ajay AryaAjay Arya 09-Jan-2026
(899 View)

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान: 3 खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, 76 लीटर घी किया सीज तथा 20 लीटर को किया नष्ट

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान: 3 खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, 76 लीटर घी किया सीज तथा 20 लीटर को किया

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा देवली में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन लाल गुर्जर के नेतृत्व में खाद्य पदार्थ की दुकानों पर छापा मारकर कार्यवाही की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जेके प्रोविजन स्टोर जहाजपुर चुंगी नाका में स्थित दुकान पर छापा मारकर घी ग्वाल कृष्णा ब्रांड का नमूना लेकर शेष बचे हुए लगभग 76 लीटर घी को जांच रिपोर्ट आने तक नियमानुसार सीज कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में रखने हेतु सुपुर्दगी दी गई। साथ ही लगभग 20 लीटर घी सरस ब्रांड एक्सपायर को मौके पर ही नष्ट कराया गया। इसी प्रकार जगदीश प्रसाद अमर चंद छाया मार्केट से धनिया पाउडर खुला का नमूना लिया गया एवं धाकड किराना स्टोर दोलता मोड देवली से फिल्टर मूंगफली तेल शिवम पोस्टमैन का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया की जांच रिपोर्ट में मिलावट पाएं जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 को तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ अविनाश साहू, तिलक वर्मा, जितेंद्र व कालूराम आदि उपस्थित रहे। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel