Ajay AryaAjay Arya 09-Jan-2026
(980 View)

एएसआई राजेश मीणा को न्याय दिलाने की मांग, अंबेडकर विचार मंच ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

एएसआई राजेश मीणा को न्याय दिलाने की मांग, अंबेडकर विचार मंच ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

केकड़ी थाने में कार्यरत एएसआई राजेश मीणा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर डॉ. अंबेडकर विचार मंच (विकास समिति) देवली ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि एएसआई ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहा था, लेकिन उनके साथ मारपीट एवं षडयंत्रपूर्वक निलंबन की कार्यवाही की गई जो गलत है। ज्ञापन में मांग की है कि एएसआई के विरुद्ध कार्यवाही करवाने वाले व्यक्तियों पर एससी, एसटी एक्ट एवं जानलेवा हमला करने संबंधित मुकदमा दर्ज किया जाए तथा एएसआई को बहाल किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि कार्यवाही नहीं कि गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सुरेंद्र बेरवा, राम सिंह मीणा, मोहनलाल बेरवा, दिलखुश टाटावत, मुकेश कुमार मीणा, पूरणमल, विजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel