देवली के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में शनिवार को सोशल मीडिया के दुष्परिणाम विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी राम प्रसाद चौधरी एवं रविंद्र कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में आयोजित नुक्कड़ नाटक के दौरान स्वयंसेवकों ने मोबाइल के दुष्परिणाम एवं सोशल मीडिया का सीमित उपयोग करने पर जानकारी दी। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता सहायक आचार्य सुमन मीणा ने सतत विकास और मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी दी। कार्यक्रम में संकाय सदस्य राजेंद्र प्रसाद, वंदना यादव, प्रियंका जैन, निशा मीणा आदि उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस शिविर आयोजित : स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सोशल मीडिया के दुष्परिणामों की जानकारी दी










