Ajay AryaAjay Arya 09-Jan-2026
(668 View)

बीसलपुर बांध की भराव क्षमता बढ़ाने के विरोध में विस्थापितों का धरना जारी

बीसलपुर बांध की भराव क्षमता बढ़ाने के विरोध में विस्थापितों का धरना जारी

बीसलपुर बांध की भराव क्षमता बढ़ाने के विरोध में राष्ट्रीय विस्थापित संघर्ष समिति द्वारा देवली उपखंड मुख्यालय पर दिया जा रहा धरना शुक्रवार को भी जारी रहा।
धरने पर बैठे विस्थापितों ने बताया कि जब तक विस्थापितों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान विस्थापितों ने आगामी ग्राम पंचायत, नगर पालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति व विधानसभा चुनाव के बहिष्कार समेत आंदोलन को बड़ा करने की भी चेतावनी दी है। धरने पर कंवरजी का कालेड़ा सरपंच अर्पित जोशी, उप सरपंच प्रभु लाल मीणा, सत्यनारायण सरसडी, प्रहलाद मीणा, सुनीता मीणा,कजोड़, बाबूलाल, सुगन जैन, नरेंद्र सिंह सोलंकी, सुखलाल लोढ़ा, शंकर जांगिड़ समेत कई गांव के विस्थापित मौजूद रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel