देवली की स्वर्णकार धर्मशाला में महावीर बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में विराट हिंदू सम्मेलन मनाने को लेकर बैठक के रूप में चर्चा हुई। बैठक में कार्यक्रम को लेकर समिति का गठन किया गया जिसमें रमेश चंद सोनी को संयोजक, उमाशंकर खूंटेटा को सहसंयोजक एवं प्रहलाद सैन को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाया गया। विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर समिति के पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रम को भव्य और सामाजिक समरसता से पूर्ण करने का निर्देशन दिया।
विराट हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर बैठक में हुई चर्चा










