Ajay AryaAjay Arya 11-Jan-2026
(972 View)

चाइनीज़ मांझा काट रहा है जीवन की डोर, लेकिन प्रशासन है मौन...आखिर क्यों...?

चाइनीज़ मांझा काट रहा है जीवन की डोर, लेकिन प्रशासन है मौन...आखिर क्यों...?

देवली में चाइनीज़ मांझे की धार ने एक बच्ची के जीवन पर वार किया और चेहरे पर लम्बा सा कट लग गया, भगवान का शुक्र है कि जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बालिका अपने घर जा रही थी रास्ते मे ही चाइनीज़ मांझे की धारदार डोर की चपेट में आकर घायल हो गयी। बच्ची का गाल व नाक मांझे से बुरी तरह कट गए। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गनीमत ये रही कि मांझा गले मे नही उलझा अन्यथा स्थिति बहुत गंभीर हो सकती थी। उल्लेखनीय है की जिला कलेक्टर के आदेश के बाद भी शहर में चाइनीस मांझे की बिक्री होना आश्चर्यजनक है। शहर में चाइनीज़ मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लगी तो दुर्घटनाओं के गम्भीर मामले भी सामने आ सकते हैं।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel