Ajay AryaAjay Arya 11-Jan-2026
(742 View)

अम्बेडकर विचार मंच के पांचू लाल मीणा अध्यक्ष नियुक्त

अम्बेडकर विचार मंच के पांचू लाल मीणा अध्यक्ष नियुक्त

देवली में अम्बेडकर विचार मंच समिति के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से पांचू लाल मीणा को नियुक्त किया गया।
डाक बंगले में आयोजित बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष राजबहादुर वर्मा ने नए अध्यक्ष को माला पहनाकर कार्यभार सौंपा। समिति के अन्य पदों की भी नियुक्ति जल्द ही अध्यक्ष द्वारा की जाएगी। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष को सदस्यों ने बधाई दी।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel