Ajay AryaAjay Arya 18-Jan-2026
(135 View)

कांग्रेस ने एसआईआर में जाति विशेष के मतदाताओं को मतदान से वंचित करने का आरोप लगाया

कांग्रेस ने एसआईआर में जाति विशेष के मतदाताओं को मतदान से वंचित करने का आरोप लगाया

देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में देवली नगर पालिका के अधिकांश वार्डों, बूथों पर एसआईआर प्रक्रिया के दौरान जाति विशेष वर्ग के मतदाताओं को मतदान से वंचित करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता रमेश गोयल ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान जाति विशेष वर्ग के मतदाताओं को मतदान से वंचित करने का प्रयास किया गया है। इस सन्दर्भ में ब्लाक और शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध दर्ज कराते हुए सोमवार 19 जनवरी को एक ज्ञापन निर्वाचन अधिकारी को दिया जाएगा। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel