Ajay AryaAjay Arya 18-Jan-2026
(181 View)

विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित 

विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित 

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के तत्वाधान में देवली गाँव के माली मोहल्ले में ठाकुर जी के मंदिर परिसर में विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई।
समाजसेवी अजयसिंह शक्तावत ने बताया कि संघ के जिला प्रचारक अशोक कुमार, अशोक दुबे एवं सीताराम पंचोली के सानिध्य में आयोजित बैठक में विराट हिन्दू सम्मेलन के मौके पर सभी समाज की महिलाओं द्वारा कलष यात्रा, महाराज या संत द्वारा उद्बोधन, दण्ड वितरण और समाजसेवी व्यक्तियों का सम्मान करने का निर्णय लिया। कार्यकम में कासीर, प्रदीप नगर, बोयड़ा, इन्द्रपुरा, अम्बापुरा और माधोसिंहपुरा आदि गावों के ग्रामीण भी शामिल होगे। बैठक में नन्दलाल सेनी, मुकेश सेनी, सुरेश  सैनी, शिवचन्द्र गुर्जर, नन्द सिंह, नवल पारीक, अजय पाल सिंह, दुर्गालाल खटीक, कालूराम कलवानिया, खेतान चौधरी, शंकर लाल सेनी, रामदेव सेनी, महिपाल सिंह राठौड़, मनोज सेनी, सीताराम सेनी, रमेश वर्मा, बद्री सेनी, फूलचन्द मेघवंशी, हंसराज मेघवंशी, नन्दलाल नाथ आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel