Ajay AryaAjay Arya 18-Jan-2026
(131 View)

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने कर्तव्य बोध दिवस मनाया, युवा पीढ़ी में फैल रहे दुर्व्यसनों को दूर करने का प्रयास करने पर जोर दिया

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने कर्तव्य बोध दिवस मनाया, युवा पीढ़ी में फैल रहे दुर्व्यसनों को दूर करने का

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उपशाखा देवली में रविवार को कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन परिसर में किया गया।
उपशाखा मंत्री अनिल गौतम ने बताया कि मुख्य वक्ता लक्ष्मीकांत पारीक ने अपने उद्बोधन में वर्तमान में युवा पीढ़ी में फैल रहे दुर्व्यसनों को दूर करने का प्रयास करने पर जोर दिया, साथ ही उन्होंने शिक्षक समाज को अपने कर्तव्य ,दायित्वों के प्रति जागरूक रहने और निरंतर अध्यवसायी रहने की भी आवश्यकता बताई। इससे पूर्व मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित,माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पर्यवेक्षक जिला मंत्री भंवरलाल वैष्णव ने संगठन के समर्पण, मूल्यों और भविष्य में अपेक्षित लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक सुरेन्द्र नामा ने अपने उद्बोधन में आचरण, व्यक्तित्व और आर्थिक शुचिता पर बल दिया। कार्यक्रम कार्यकारी अध्यक्ष नवीन गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अंत में सभाध्यक्ष द्वारका प्रसाद मेघवंशी ने सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel