Ajay AryaAjay Arya 23-Jan-2026
(124 View)

स्कूल में सरस्वती एवं सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

स्कूल में सरस्वती एवं सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा के निर्देशन में बसंत पंचमी, सरस्वती जयंती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मेगा पीटीएम एवं निपुण मेले का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि अभिभावकों ने मेगा पीटीएम में छात्रों की प्रगति जानी तथा शिक्षको के साथ सार्थक संवाद कर आगे की कार्य योजना तैयार की गई। मेले में म्यूजिकल चेयर, जलेबी दौड़, नींबू चम्मच दौड़ का आयोजन हुआ। भाषाई चार्ट, पोस्टर, वर्ग पहेली, विलोम, पर्यायवाची जेंडर, एकवचन बहुवचन वन वर्ड आदिवासी खेलों की प्रदर्शनी लगाई गई। कृष्णभोग के अंतर्गत बच्चों को दाना-पुड़ी का स्वादिष्ट भोजन करवाया गया। वंदे मातरम गीत के 150 वें वर्ष में प्रवेश करने पर छात्र-छात्राओं द्वारा शहर में रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिनस्थ विद्यालय, एसएमसी, एसडीएमसी सदस्य, अभिभावक, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मां सिद्धिदात्री शिक्षण संस्थान तितरिया में आज मां सरस्वती के जन्मदिन पर बसंत पंचमी का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं को विद्या की महता के बारे में बताया गया तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अध्यापक रामप्रसाद नामा ने बताया कि विद्या खर्च करने पर बढ़ती है। साथ ही सुभाष चन्द्र बोस की जयंती भी मनाई गई। इस मौके पर अध्यापक लालाराम धाकड़, आशाराम वैष्णव, शिवराज प्रजापत, लाभचंद रेगर,  प्रिती वैष्णव, आरती वैष्णव एवं समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश पंचौली सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, वार्ड पार्षद छाया चौधरी, एसडीएमसी सदस्य जितेन्द्र चौधरी रहे।


 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel