देवली उपखंड की सर्वजीव दया गौ सेवा पर्यावरण एवं संरक्षण ट्रस्ट दूनी द्वारा संचालित गौशाला को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
गौशाला से जुड़े गौ सेवक ओम प्रकाश ने बताया कि जिला गोपालन समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले की द्वितीय श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाला के लिए सर्वजीव दया गौ सेवा पर्यावरण एवं संरक्षण ट्रस्ट दूनी का चयन किया गया है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा द्वारा जारी सूचना के अनुसार 26 जनवरी को टोंक जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में गौशाला प्रतिनिधि को पुरस्कृत किया जाएगा।
दूनी गौशाला जिला स्तरीय समारोह में होगी सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में सम्मानित










