सीआईएसएफ आरटीसी देवली में आयोजित दीक्षांत परेड में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर 324 प्रशिक्षणार्थियों ने देश सेवा की शपथ ली।
परेड में प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुशासन, ड्रिल और प्रोफेशनलिज्म का प्रदर्शन किया।परेड के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया और उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित किया। दीक्षांत परेड के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। केंद्रीय खेल मंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस अवसर पर सीआईएसएफ के महानिदेशक प्रवीर रंजन ने बताया कि दीक्षांत परेड का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को देश सेवा के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ देश की सुरक्षा और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए। 👇
केंद्रीय खेल मंत्री ने सीआईएसएफ में पासिंग आउट परेड की सलामी ली, प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया










