Ajay AryaAjay Arya 31-Jan-2026
(159 View)

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्साह और जोश के बीच धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्साह और जोश के बीच धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

देवली शहर एवं उपखंड के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किए गए। 
आईडियल किड्स इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल में नवरंग 2026 फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। स्कूल निदेषक जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि अटल उद्यान के टीन शेड में आयोजित समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। 
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र गुगलिया एवं अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिनारायण वैष्णव ने की। उप प्रधानाचार्य शांतिलाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में शैक्षणिक, सह शैक्षणिक एवं खेल में प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं एवं भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 
आईडियल किड्स इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल देवली "नवरंग 2026" फेयरवेल कार्यक्रम से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 👇
https://www.instagram.com/deolichannel


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel