राज्य सरकार के कृषि विपणन विभाग द्वारा संचालित कृषक उपहार योजना के तहत देवली उपखंड की कृषि उपज मण्डियों में ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। योजनार्न्तगत प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपए दिए जाएगें।
देवली मंडी सचिव कुलदीप सिंह मीणा ने बताया की योजना के तहत गेट पास श्रेणी में प्रथम पुरस्कार गजानंद धाकड़ निवासी हनुमानपुरा, द्वितीय पुरस्कार भंवर सिंह निवासी देवली गांव एवं तृतीय पुरस्कार रामराज प्रजापत निवासी टोडा का गोठड़ा को प्राप्त हुआ है। ई भुगतान श्रेणी में प्रथम पुरस्कार हंसराज धाकड़ निवासी काला नाडा, द्वितीय पुरस्कार भरतराज मीणा निवासी ऊंचा एवं तृतीय पुरस्कार कंचन देवी मीणा निवासी कुराडिया को प्राप्त हुआ है।
दूनी मण्डी सचिव प्रियंका गर्ग ने बताया कि योजना के तहत गेटपास श्रेणी में प्रथम पुरस्कार आंवा निवासी महेन्द्र कुमार जैन, द्वितीय पुरस्कार दूनी के हरिराम मीणा और तृतीय पुरस्कार दूनी की सन्तोष देवी को प्राप्त हुआ है। ई-भुगतान श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जूनियां निवासी गोपीलाल मीणा, द्वितीय स्थान पर छोटा झोंपड़ा मुगालाना के महावीर चोपदार एवं तृतीय पुरस्कार दूनी के लेखराज चौधरी को प्राप्त हुआ है।
कृषि उपज मण्डी में कृषक उपहार योजना के विजेताओं की घोषणा हुई










