देवली शहर में सकल हिंदू समाज श्री राम बस्ती द्वारा 31 जनवरी शनिवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
शहर के पटवा बाजार स्थित भैरव मंदिर में सांय 6.30 बजे आयोजित सम्मेलन में रामेश्वर पीठाधीश्वर बाल योगी श्री श्री 108 श्री बालक दास महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा। इस दौरान बौद्धिक कार्यक्रम, महाआरती एवं श्याम नगर मण्डल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पठन भी किया जाएगा।
विराट हिंदू सम्मेलन 31 जनवरी को : संत सानिध्य, बौद्धिक कार्यक्रम एवं सुन्दरकाण्ड आदि होंगे आयोजित










