देवली में श्री रामनवमी के मौके पर श्री सकल राठौर तेलियान पंचायत के तत्वाधान में सर्व हिंदू समाज द्वारा भगवान श्री रामचन्द्र जी के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई जिसका शहर में जगह जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं आमजन द्वारा स्वागत किया गया।
शोभायात्रा तेली धर्मशाला से शुरू होकर गुरूद्वारा के समीप से पुलिस थाना से छतरी चौराहा, ममता सर्किल, चर्च रोड़, बस स्टेंड के सामने से मुख्य बाजार होते हुए राठोड तेलियान मंदिर पर विसर्जित हुई। शोभा यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा शरबत पिलाया गया। शोभायात्रा के दौरान गंगा जमुना तहजीब का उदाहरण देखने को मिला। जब शोभायात्रा मस्जिद के बाहर से होकर निकली तो वहां मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इससे पूर्व सबेरे श्री सकल राठौर तेलियन पंचायत द्वारा रामचंद्रजी के जन्मोत्सव पर एक विशाल वाहन रैली भी निकाली गई। शोभायात्रा में रामजी एवं सीता माता की सजीव झांकियों का प्रदर्शन रहा। शोभायात्रा में समाज के सभी महिला पुरुष एवं बालक बालिकाओं सहित सर्व हिंदू समाज ने भाग लिया।
राम नवमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा, मुस्लिम समाज समैत शहरवासियों ने किया राम भक्तों का स्वागत

