Ajay AryaAjay Arya 24-May-2024
(20712 View)

शौर्य प्रशिक्षण से लौटे बजरंगियों का किया स्वागत

शौर्य प्रशिक्षण से लौटे बजरंगियों का किया स्वागत

विश्व हिंदू परिषद द्वारा भरतपुर में आयोजित बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर देवली से गये दोनों युवक देर रात देवली पहुंचे। 
बजरंग दल से जुड़े गोविंद बारेठ ने बताया कि दोनों युवकों के देवली पहुंचने पर बजरंगियों ने तिलक लगाकर एवं भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। गोविंद ने बताया कि एजेंसी एरिया क्षेत्र के आकाश बैरवा व मयंक महावर ने भरतपुर में आयोजित शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में 7 दिन तक बौद्धिक, शारीरिक एवं आत्मरक्षा, राष्ट्रीय एवं सामाजिक आंदोलन संबंधित विभिन्न प्रकार के विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। आकाश बेरवा व मयंक महावीर का स्वागत करने वालों में निर्मल, राहुल, मुकेश, खेमचंद, कान्हा, अजय, गोविंद व योगेश मौजूद रहे। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel