Ajay AryaAjay Arya 13-Jun-2024
(20308 View)

गावों में पेयजल संकट, जिला कलेक्टर से समस्या समाधान की मांग की

गावों में पेयजल संकट, जिला कलेक्टर से समस्या समाधान की मांग की

देवली उपखंड की ग्राम पंचायत गांवड़ी के ग्राम रघुनाथपुरा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नल कनेक्शन होने के बावजूद पेयजल संकट बना हुआ है। समस्या समाधान की मांग को लेकर पूर्व सरपंच गोवर्धन लाल मीणा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।
पत्र में बताया कि रघुनाथपुरा में जल जीवन मिशन के तहत लाईन बिछाकर घर घर नल कनेक्शन दिये जा चुके हैं लेकिन अभी तक एक बार भी जलापूर्ति नहीं पाई है। पिछले 3 माह से जलापूर्ति बन्द है जिससे इस भयंकर गर्मी में आमजन को पेयजल के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। पत्र में बताया कि उक्त गाँव के लिए जो पाईप लाईन डाली गई उसमें अवैध कनेक्शन होने से पाईप लाईन जगह जगह से टूट गई है जिससे जलापूर्ति नहीं हो रही है। पत्र में मांग की है कि ग्राम में पानी की समस्या समाधान कर राहत प्रदान की जाए।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel