देवली उपखण्ड की ग्राम पंचायत बन्थली में शनिवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
सरपंच श्याम सिंह राजावत ने बताया कि शिविर के दौरान राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा कृषि विभाग सहित कई विभागों की सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं, जिससे आमजन को राहत मिली। शिविर में पात्र लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि बन्थली ग्राम पंचायत में अब तक कुल आबादी के लगभग 80 प्रतिशत पट्टों का वितरण किया जा चुका है, जो किसी भी पंचायत के लिए उत्कृष्ट कार्यप्रणाली का उदाहरण है। ग्रामीणों ने शिविर में मिल रही सुविधाओं और त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पूर्व प्रधान बनवारी लाल जाट, विकास अधिकारी रानू इंकीया, तहसीलदार दूनी एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ग्रामीण सेवा शिविर में पात्र लाभार्थियों को किए पट्टे वितरित










