Ajay AryaAjay Arya 19-Dec-2025
(85 View)

तारकेश्वर महादेव मंदिर में हुआ पोष बड़े का आयोजन

तारकेश्वर महादेव मंदिर में हुआ पोष बड़े का आयोजन

हनुमान नगर क्षेत्र के प्रेम नगर स्थित तारकेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंदिर समिति के संरक्षक कमल किशोर वेदी ने बताया कि मंदिर समिति के द्वारा जनसहयोग से तारकेश्वर महादेव जी के हलवे व पकोड़ी का भोग लगाया। जिसको क्षेत्र के श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। भगवान का भोग पाने ले लिये भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में कैलाश मीणा, रामकुमार मीणा, छोटू लाल शर्मा, मोतीलाल मीणा, विष्णु शर्मा, चतुर्भुज मीणा, आशीष मीणा, बहादुर सिंह, अश्वनी चौधरी, चेतन शर्मा  सिद्धार्थ मीणा, रंजीत सिंह, अंतिमा मीणा समेत समिति के सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel