Ajay AryaAjay Arya 19-Dec-2025
(239 View)

बीसलपुर बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध, 22 दिसम्बर को बैठक करेंगे विस्थापित

बीसलपुर बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध, 22 दिसम्बर को बैठक करेंगे विस्थापित

राष्ट्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति बीसलपुर बांध कैचमेंट एरिया देवली टोंक अजमेर भीलवाड़ा की बैठक 22 दिसंबर सोमवार को चारभुजा मंदिर के पास रतनपुरा ग्राम में आयोजित की जाएगी।
समिति अध्यक्ष मुकुटराज सिंह राणावत ने बताया की दोपहर 12 बजे आयोजित बैठक में बीसलपुर बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने के विरोध में चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष ने बताया कि यदि सरकार बांध की ऊंचाई बढ़ाने के निर्णय को वापस नहीं लेती है तो 68 गांव के विस्थापित लोग अपने-अपने गांव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel