राजकीय महाविद्यालय देवली में सात दिवसीय विविध कार्यक्रमों के क्रम में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में षनिवार को प्राचार्य डॉ. पुरणमल वर्मा के निर्देशन में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।
महिला आत्मनिर्भरता के विविध आयाम विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ज्योति गुप्ता ने महिला आत्मनिर्भरता के विविध आयामों को बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं में वित्तीय आत्मनिर्रता के साथ-साथ शिक्षा, साक्षरता, निर्णय लेने की क्षमता, अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना, आत्मविश्वास जागृत होना यही सच्ची आत्मनिर्भरता है। छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. वंदना यादव ने किया तथा महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय में आयोजित महिला सम्मेलन में छात्राओं को आत्मनिर्भरता के विविध आयामों की जानकारी दी










