देवली में ईद उल अजहा की नमाज सीआईएसएफ मस्जिद ईदगाह में 17 जून सोमवार को सुबह 7.45 बजे अदा की जाएगी।
समाज के प्रवक्ता अख्तर सन्नाउल्ला खान ने बताया कि नमाज एजेंसी मरकज मस्जिद के हाफ़िज़ बरकतुल्लाह खान द्वारा अदा करवाई जाएगी। प्रवक्ता ने सभी मुस्लिमों से समय पर ईदगाह में पहुंचने की गुजारिश की है।
ईद उल अजहा की नमाज 17 जून को होगी

