Ajay AryaAjay Arya 25-Aug-2024
(22681 View)

बीसलपुर बांध में शुरू हुई पानी की बम्पर आवक, 12 घण्टे में त्रिवेणी का गेज बड़ा 1 मीटर से ऊपर

बीसलपुर बांध में शुरू हुई पानी की बम्पर आवक, 12 घण्टे में त्रिवेणी का गेज बड़ा 1 मीटर से ऊपर

बीसलपुर बांध में लगातार हो रही पानी की आवक और त्रिवेणी पर बढ़ते हुए गेज को देखते हुए बांध के पूरा भरने की संभावनाएं नजर आने लगी है।
बीसलपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि रविवार को प्रातः 6:00 बजे बीसलपुर बांध का गेज 313.50 मीटर था जो शाम को 6.00 बजे 313.56 मीटर हो गया यानी की 6 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। इसी प्रकार त्रिवेणी का गेज 3.10 मीटर चल रहा था जो 12 घंटे बाद 4.30 मीटर हो गया है।  त्रिवेणी गेज के लगातार बढ़ने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ रही है और इन सबको देखते हुए बांध के भरने की संभावना पूर्ण होती नजर आ रही है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel