Ajay AryaAjay Arya 26-Aug-2024
(20728 View)

बीसलपुर बांध में 12 घंटे में आया 20 सेमी से ज्यादा पानी, गेट खुलने की संभावनाएं हुई प्रबल

बीसलपुर बांध में 12 घंटे में आया 20 सेमी से ज्यादा पानी, गेट खुलने की संभावनाएं हुई प्रबल

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते त्रिवेणी का गेज भी बड़ा हुआ है वहीं आज सवेरे 6:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक 12 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा पानी की आवक हो चुकी है। 
बीसलपुर परियोजना सूत्रों के अनुसार त्रिवेणी के गेज और पानी की आवक को देखते हुए बांध के भरने की पूर्ण संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि त्रिवेणी का गेज आज सवेरे से 4 मीटर के ऊपर नीचे चल रहा है। लेकिन पानी की आवक हर घंटे बढ़ रही है। आज सबेरे बांध का जल स्तर 313.72 मीटर था जो बढ़ कर शाम को 6:00 बजे 313.94 मीटर हो चुका है त्रिवेणी 3.70 हो गया है।

नोट :- बीसलपुर बांध से संबंधित समाचार आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।

https://www.facebook.com/deolichannel

https://www.instagram.com/deolichannel

https://youtube.com/@deolichannel7733?si=tUG_Ywx70ovZZIzp

देवली चैनल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।👇

https://chat.whatsapp.com/CzCbg5Fw68fIrPTNZxAEXw


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel