राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की देवली शाखा के दूनी में आयोजित चुनाव में सर्वसम्मति से कमल किशोर चतुर्वेदी को अध्यक्ष और ब्रह्मराज मीणा को मंत्री चुना गया।
चुनाव प्रदेश मंत्री प्रमोद कुमार स्वर्णकार पर्यवेक्षक, चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश जाट और सुरेन्द्र सिंह नरूका, राधाकृष्ण मीणा और हेमराज बलाई सभाध्यक्ष की देखरेख में संपन्न हुए। कार्यकारिणी में गिरिराज दाधीच कोषाध्यक्ष, नेमीचन्द यादव सचिव, ताराचंद जाट संगठन मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार मीणा, मुकेश कुमार पारीक, नवीन पराशर, राजेश कुमार मीणा और जितेंद्र सिंह, महिला प्रतिनिधि ललिता पारीक, महिला मंत्री आशा नागर, महिला उपाध्यक्ष मधु सेन, मीडिया प्रभारी रवि साहू, लेखराज भादवा और अनिल कुमार आचोरिया, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि हेमराज रेगर और रामावतार वैष्णव, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि प्रकाश मेहरा को मनोनित किया।
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव, कमल किशोर चतुर्वेदी अध्यक्ष मनोनित

