श्री राधा रानी गौशाला सिरोही का उद्घाटन 25 मई को होगा। इस मौके पर 16 से 24 मई तक नव दिवसीय पंचकुण्डीय श्री राम महायज्ञ का आयोजन होगा।
गौशाला संस्थापक आचार्य धीरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि 19 मई से पंच-दिवसीय श्री राम कथा सुश्री विन्नी किशोरी वैदेही दासी के श्री मुख द्वारा आयोजित होगी। श्री राम महायज्ञ की पूर्णाहुति 25 मई को अभिजीत वेला में होगी। उसके पश्चात गौशाला का उद्घाटन व सायंकाल भव्य कलशयात्रा, भण्डारा प्रसादी का आयोजन होगा। साथ ही रात्रि 8 बजे से भजन सम्राट प्रकाश दास महाराज द्वारा शानदार भजन संध्या का आयोजन होगा।
श्री राधा रानी गौशाला का उद्घाटन 25 मई को, पंचकुण्डीय श्री राम महायज्ञ समैत होंगे कई कार्यक्रम

