Ajay AryaAjay Arya 15-May-2025
(927 View)

देवली निवासी छात्रा महिमा गौतम को बॉटनी संकाय में मिला गोल्ड मेडल

देवली निवासी छात्रा महिमा गौतम को बॉटनी संकाय में मिला गोल्ड मेडल

राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा 34 वे वार्षिक दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। देवली निवासी बॉटनी विभाग की छात्रा महिमा गौतम ने अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 
समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल हरि भाऊ बागडे ने महिमा गौतम को स्वर्ण पदक प्रदान किया और उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने अन्य छात्रों को भी उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। महिमा ने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए अपने शिक्षकों और परिवार को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel