देवली उपखण्ड के आँवा निवासी प्रद्युम्न सोनी ने जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मना कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
प्रद्युम्न को शतरंज के साथ पियानो, ढोलक और क्लेप बॉक्स बजाने का भी शौक है। साथ ही उसकी संगीत में भी रुचि है। उसने कई कार्यक्रमों में अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। प्रद्युम्न के शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई दी और कहा, “प्रद्युम्न एक मल्टीटैलेंटेड छात्र हैं जो शतरंज और संगीत दोनों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है। हमें उम्मीद है कि वह आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त करेगा। प्रद्युम्न के पिता हरिओम सोनी ने बताया कि वर्तमान में उनका परिवार शाहपुरा जिले के रोपा गाँव मे रहता है।