Ajay AryaAjay Arya 10-Oct-2024
(12043 View)

डांडिया गरबा महोत्सव में बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी लिया आनन्द

डांडिया गरबा महोत्सव में बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी लिया आनन्द

पलाक्षी प्री स्कूल की ओर से पटेल नगर स्थित उद्यान में डांडिया गरबा महोत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर कई तरह की प्रतियोगिता हुई।
स्कूल संचालक रोहित जैन व सोनम जैन ने बताया कि गरबा महोत्सव में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, पूर्व अध्यक्ष मंजू जैन, विशिष्ट अतिथि माया सुवालका, वार्ड पार्षद पंकज जैन थे। जिनका दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर स्कूल के नन्हे छात्र-छात्रा व उनके अभिभावक गुजराती डांडिया वेशभूषा में आए। इस मौके पर जमकर डांडिया खनके। कार्यक्रम स्थल पर नए पैटर्न के सेल्फी प्वाइंट बनाए गए। वही नन्हे बच्चों ने भी डांडिया किया। प्रतियोगिता के साथ लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम तीन स्थान पर चयन किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक सोनल कंछल व अर्चना अजमेरा थी। इस दौरान बेस्ट फीमेल ईलिका जैन, बेस्ट मेल आयुष जैन, बेस्ट कपल अर्पित मंगल, दीक्षा मंगल, बेस्ट फैमिली अवार्ड दक्ष, अपरा जैन, बेस्ट डांडिया स्टेप नीलू गर्ग, बेस्ट किड्स कसवी चौधरी, प्रांशी गर्ग, टिआना, उदय माधवनी और बेस्ट डांडिया डेकोरेशन में अखिल माधवनी, ग्रंथ जैन, धृति जैन विजेता चयनित हुए।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel