Ajay AryaAjay Arya 02-Dec-2024
(20431 View)

संजय प्रजापति समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष निर्वाचित

संजय प्रजापति समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष निर्वाचित

प्रजापति समाज नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी के चुनाव संरक्षक व चुनाव पर्यवेक्षक अनिल प्रजापति व धनराज प्रजापति के सानिध्य में सम्पन्न हुए जिसमें संजय प्रजापति को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
कार्यकारणी में उपाध्यक्ष हुक्म चंद प्रजापत, कोषाध्यक्ष लोकेश प्रजापत, मनोज प्रजापत, सचिव बाबू लाल प्रजापत, प्रचार व संगठन मंत्री ओम प्रकाश, तारा चंद प्रजापत, व्यवस्थापक सीताराम, अनुज प्रजापति, प्रवक्ता ओम प्रकाश प्रजापति को बनाया गया। बैठक में संरक्षक सत्यनारायण प्रजापत व आशाराम प्रजापति ने संगठन के कार्य व दायित्व बताए और छात्रावास, शिक्षा, समाज के लिए मिलकर कार्य करने को कहा वही। आगामी दिनों में टोंक में आयोजित प्रतिभावान समारोह में योग्य प्रतिभाओं का पंजीकरण करने को कहा। जनवरी माह में भक्त शिरोमणि माता श्रीयादे जयंती मनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में राकेश प्रजापति, राम लोकेश, मुकेश, शंकर दीपक, हेमराज प्रजापति, सतीश प्रजापति, सीताराम प्रजापति, श्योजी राम प्रजापति आदि मौजूद रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel